अब सब जानते है मुद्दा क्या है ? सीधा और साफ लोगों को चाहिए इंसाफ । यानि मेहनत को रोटी डिग्री को नौकरी बच्चों को भविष्य, बुढ़ों को छाँव चाहे शहर हो या गाँव तकलीफ सबकी वही हेै । अभी भी चलता है शोषण का नम्बर दो का खाता ही सही । कोई पीड़ित अब नही करेगा अत्याचारी को माफ लोगो को चाहे इंसाफ । मुद्दा सब जानते है सीधा और साफ