मन में आकाश में
दुख की बदली
कब छा जाये
इसका क्या ठिकाना
कब बरस पडे उदासी की घटाा
इसका नियम है अनजाना
लेकिन बरसती है सब पर
क्योकि सभी के घर है
एक ही आसमान के नीचे
जिसे नही है भय
अपने कीमती कपडो का
जिसका घर नही है मोम का
वह दुखों की बरसात में भी
मस्त आता है
अलमस्त गाता है ।