अपनी धरती अपना परिवेश छोड़ कहाँ जाएँगे हम जड़ें तो भीतर तक गहरी धँसी हैं इसी माटी में लेकिन पौधे को उगने के लिए चाहिए जो जल वह तो आयेगा बादलों से ! बादल-जो दूर-दूर के देशों से आते हैं लाते है कितनी ही नदियों का जल जिनका उद्गम है अलग-अलग दिशाओं में। इस तरह होता हूँ सम्पृक्त सभी प्रभावों से मुक्त आकाश के नीचे अपने परिवेश को जीता हुआ !