अभिव्यक्ति के माध्यम अनेक है
शब्दों की शक्ति भी अनन्त है
पर कथ्य जो कीमती है –
वह तो अनकहा रह गया।
सागर में नावें अनेक है
गोताखोरों का साहस भी असीम है
पर मोती जो असली है
वह तो अनछुआ रह गया।
सप्तक के सुर सात है
ताल और लय के भेद भी कई है
पर गीत जो दर्द विसरा दे
वह तो अनगाया रह गया।